मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - sardar sarovar dam

धार जिले की मनावर तहसील में सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों के पुनर्वास केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं मौजूद नहीं है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

displaced-people-of-sardar-sarovar-dam-are-not-getting-basic-facilities-in-dhar
विस्थापितों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

By

Published : Dec 23, 2019, 11:00 PM IST

धार। मनावर तहसील में सरदार सरोवर बांध के चलते विस्थापितों के लिए बनाए पुनर्वास केंद्रों की हालत खराब है. आलम ये है कि इन केंद्रों के आस-पास पानी निकासी की व्यवस्था तक नहीं है. जिसके चलते चारों तरफ गंदगी पसरी रहती है.यहां ना तो रोड है ना ही बुनियादी सुविधाएं. लोग विस्थापन और शासन की अनदेखी की दोहरी मार झेल रहे हैं.

विस्थापितों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

पुनर्वास केंद्र में रहने वाले जगदीश धनगर का कहना है कि यहां नालियों का निर्माण ठीक तरह नहीं कराया गया. जिसकी वजह से आस-पास पानी भर जाता है और लोग बीमार हो जाते हैं. वहीं गणेश धनगर ने बताया कि ठेकेदार रसूखदार हैं और धमकी देता है कि जिससे शिकायत करनी है कर दो.

अपना सब कुछ खो चुके ये लोग बिजली,पानी और सड़क जैसी बुनियादी जरुरतों के लिए भी तरस रहे हैं. वहीं प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details