मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

WhatsApp Status लगाना युवक को पड़ा महंगा, अतीक अहमद हत्‍याकांड पर आपत्तिजनक टिप्पणी, गिरफ्तार - अतीक अहमद हत्याकांड पर आपत्तिजनक टिप्पणी

धार में एक युवक को व्हाट्सएप स्‍टेटस पर डालने के चलते जेल की हवा खानी पड़ी. युवक ने यूपी में हुए अतीक अहमद और अशरफ के दोहरा हत्याकांड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

Dhar today news
धार टुडे न्यूज

By

Published : Apr 19, 2023, 7:52 PM IST

नालछा थाना टीआई अभिनव शुक्‍ला

धार। नालछा में एक युवक को व्हाट्सएप स्‍टेटस डालाना महंगा पड़ गया. स्टेटस के आधार पर पुलिस ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है. नालछा पुलिस के मुताबिक युवक ने उत्‍तरप्रदेश के चर्चित अतीक अहमद हत्‍याकांड को लेकर व्‍हॉट्सएप पर पोस्‍ट की थी, पोस्‍ट जब लोगों ने देखी तो इसकी शिकायत नालछा थाने पर की गई. पुलिस ने स्‍टेटस के स्‍क्रीन शॉट के आधार पर कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने सलाह दी कि सोशल मीडिया पर कभी भी ऐसे पोस्ट न करें, जिससे समाज में कसी तरह की हिंसा फैलती हो.

स्टेटस ने पहुंचाया सालाखों के पीछे: पिछले दिनों उत्‍तरप्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. जिसको लेकर नालछा के शीतला माता मंदिर के पास रहने वाला फरहान पठान ने अपने व्‍हॉट्सएप के स्‍टेटस पर जंजीर से बंधे एक शेर पर कुत्‍तों का हमला वाला स्‍टेटस डाल दिया. जब फरहान का स्‍टेटस क्षेत्र के कान्‍हा मंडलोई ने देखा तो नालाछा थाने पर इसकी शिकायत की. कान्‍हा मंडलोई ने पुलिस को स्‍टेटस के स्‍क्रीन शॉट भी दिए जिसे आधार बनाकर पुलिस ने फरहान पर भारतीय दंड साहिता की 153-A में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

Also Read

नालछा थाना टीआई अभिनव शुक्‍ला ने बताया कि युवक ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी जिस पर हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई. जिसकी शिकात उन्होने थाने में की थी. शिकायत के बाद आरोपी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्‍ट ना करें जिससे समाज में किसी तरह की हिंसा फैलती हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details