मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में तंबाकू उत्पादकों पर कार्रवाई, 60 हजार रूपए का माल जब्त

धार के राजगढ़ नगर में एसडीएम ने कई दुकानों पर कार्रवाई की है. दुकानों से लगभग 60 हजार की कीमत का तंबाकू उत्पाद बरामद किए गया है, साथ ही दुकानों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.

By

Published : May 23, 2020, 12:21 AM IST

Dhar SDM crackdown on tobacco products
एसडीएम ने तंबाकू उत्पाद पर की कार्रवाई

धार। राजगढ़ नगर में लॉकडाउन के नियम के अनुसार सुबह 9 बजे से 1 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन समय सीमा के बाद भी दुकान संचालित हो रही थी. तंबाकू उत्पादन और बेचने पर रोक लगी है, लेकिन फिर भी धार में धड़ल्ले से तंबाकू उत्पादन हो रहा है.

एसडीएम विजय राय ने अरिहंत स्टोर से संदिप जैन के यहां से 22 किलो तंबाकू, सिगरेट के 220 पैकेट जिनकी कीमत 26500 है और लक्ष्मीबाई वार्ड में सुरेश राठौर के घर से सिगरेट के 220 पैकेट और अन्य पदार्थ जिसकी कीमत 33500 रूपए के लगभग है. सभी पर धारा 188 के तहत कार्रवाई कर जब्त माल थाना प्रभारी को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details