धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार कार ओंकारेश्वर परियोजना की नहर में गिर गई. हादसे में 2 महिलाओं की मौत की खबर है. जबकि 10 साल का एक मासूम बच्चा लापता बताया जा रहा है. तीन लोगों को किसी तरह ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना ग्राम जामनिया में हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
हादसे में 2 महिलाओं की मौत: जानकारी के अनुसार, घटना धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जामनिया की है. कार सवार 6 लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर जामनिया लौट रहे थे. जामनिया के नजदीक कार अनियंत्रित होकर पुल ने नीचे नहर में जा गिरी. हादसे होते देख ग्रामीणों ने तीन लोगों को बचा लिया लेकिन 2 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 10 साल का बच्चा लापता है. एनडीआरएफ की टीम बच्चे को तलाश कर रही है.