धार।जिले के कुक्षी के समीप ग्राम आली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. दरअसल, चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर पाटला बाबा कार्यक्रम से लौट रहे थे, इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.
अनियंत्रित होकर टकराई बाइक:कुक्षी क्षेत्र के ग्राम आली के चौघड़िया पुरा में पाटला बाबा कार्यक्रम था, जंहा से घर लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई और सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में एक ही बाइक से आ रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इन मृतकों में तीन नाबालिक भी शामिल हैं.