मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर धार पुलिस सख्त, अब तक 38 मामले दर्ज - कोरोना वायरस

धार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2 होने के बाद अब पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त हो गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब तक 38 मामले दर्ज किए हैं.

Dhar police strict during lockdown
लॉक डाउन को लेकर धार पुलिस सख्त

By

Published : Apr 13, 2020, 8:30 AM IST

धार। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हो गई है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अब लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सख्त हो गया है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अलग-अलग थाना में अब तक कुल 38 मामले दर्ज किए हैं.

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया है कि, लॉकडाउन का धार की जनता को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. यदि कोई भी रोड पर बेवजह घूमते हुए पाया गया, तो वो लॉकडाउन के उल्लंघन की श्रेणी में आएगा और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनता से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील भी की है. एसपी ने कहा कि अब तक जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 38 मामले दर्ज हो चुके हैं और आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details