धार। जिले की बदनावर पुलिस ने 2 दिन पहले हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वही एक युवक अभी फरार है. पुलिस ने बताया कि पैसे के लेन देन को लेकर आरोपियों ने हत्या की बात कबूली है.
युवक की हत्या के राज से पुलिस ने उठाया पर्दा
दोस्त ही निकला कातिल उतार दिया मौत के घाट
टीआई सीबी सिंह ने बताया कि 24 मई को ग्राम जमुनिया नाका के पास उज्जैन जिले के खाचरोद गांव के रहने वाले युवक सुरेंद्र सिंह जाधव की लाश मिली थी. मृतक के शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले थे. पुलिस ने हत्याकांड के मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच की. और हत्यारे को पकड़ लिया. बता दें कि पुलिस ने हत्या के मामले में दोस्त गोपाल को शंका के आधार पर हिरासत में लिया था और पूछताछ की थी. जिसमें गोपाल ने उसके 3 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करना कबूला है. टीआई ने बताया कि आरोपी गोपाल ने मृतक से एक तूफान और आर्टिगा गाड़ी खरीदी थी. जिसके 11 लाख रुपए मृतक को देना थे. आरोपी ने 11 लाख रुपए बचाने के लिए अपने 3 दोस्तों के साथ प्लान बनाया और हत्या कर दी.
आंख में मिर्ची डालकर की हत्या
आरोपी मृतक को 11 लाख रुपए देने के बहाने घर से तूफान गाड़ी में बैठाकर ले गया था. बाद में अपने 3 दोस्त दीपक परमार, शुभम हुंडिया और लतीफ मंसूरी के साथ मिलकर हत्या कर दी.बता दें कि आरोपियों ने गाड़ी के अंदर ही मृतक की आंख में मिर्ची डाल दी और पीछे से रस्सी बांधकर हत्या कर दी थी. बाद में चारो आरोपियों ने लाश को ठिकाने पर लगाने का प्लान बनाया. जिसके बाद बदनावर क्षेत्र में आ गए और जमुनिया नाका के पास सुनसान जगह पर खाई में लाश को फेंक दिया. मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने उसके सिर पर बड़ा पत्थर रखकर कंबल से मुंह ढक दिया और सभी आरोपी भाग गए.