धार। पुलिस का काम वैसे तो जन सुरक्षा का होता है. लेकिन अब उसने पर्यावरण सुरक्षा का जिम्मा भी उठा लिया है. इसी कड़ी में धार जिले की निसरपुर पुलिस और कुक्षी पुलिस ने निसरपुर चौकी परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पौधरोपण किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे. पौधरोपण के दौरान पुलिस के जवानों ने बड़ी उत्सुकता के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया.
पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश - Police gave message of environmental protection
धार जिले की निसरपुर पुलिस और कुक्षी पुलिस ने निसरपुर चौकी परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पौधरोपण किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे.
इस दौरान पौधरोपण कर रहे पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों में बड़ी उत्सुकता भी देखी गई. पौधरोपण के दौरान नीम, पीपल, जामुन के पौधे लगाए गए. कुक्षी एसडीओपी मनोहर बारिया ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पुलिसवालों ने निसरपुर चौकी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण किया है. ये पौधे बारिश के दिनों में जल्द तैयार हो जाएंगे. जिससे आने वाले दिनों में पुलिस चौकी के आस-पास हरियाली रहेगी. जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित और स्वच्छ रहेगा. इस तरह निसरपुर पुलिस ने जन सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा का भी फर्ज निभाया है.