मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े फिरौती मांगने वाले बदमाश, कैश, बाइक और कार बरामद - पुलिस ने पकड़े फिरौती मांगने वाले बदमाश

धार पुलिस ने फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, कार, बाइक बरामद की है. चारों ने बाइक शोरुम के मालिका को जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग की थी.

dhar news
बदमाश

By

Published : Feb 18, 2020, 9:47 PM IST

धार। वेब सीरीज से प्रेरित होकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को धार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने एक व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग की थी. पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से पुलिस को एक कार, बाइक, देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और तीन लाख रुपए बरामद किए हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े फिरौती मांगने वाले बदमाश

पकड़े गए बदमाशों के नाम जूनेल, रूबेन, उबेर और राजा बताया जा रहा है. धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, बदमाशों ने कुक्षी में बाइक शोरुम के मालिक सुरेश चंद्र और उसके बेटे विजय गुप्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. जिसकी शिकायत 19 जनवरी को सुरेशचंद्र गुप्ता ने पुलिस में की थी.

शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरौती लेने आये बदमाशों को मौके से ही धर दबोचा. पुलिस ने बताया की, आरोपी कई बार इसी तरह से लोगों से फिरौती वसूलते रहे हैं. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में थी. फिलहाल चारों पर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details