धार। जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट पार्क और नेट्रीप में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. टीआई राजेंद्र भदौरिया ने बताया कि, नैट्रिप व स्मार्ट पार्क सागौर में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने राय सिंह, अमित, रामकरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उन्होंने अपने साथी कैलाश और दीपक के साथ नेट्रिप में पानी की टंकी, कॉपर वायर और फायर वॉल्व नोजल, मोबाइल, गैस टंकी सहित अन्य माल की चोरी करते थे. उक्त माल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं अब इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
धार पुलिस ने चार चोरों सहित 17 साल से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार - Dhar Police
धार में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार चोर के साथ- साथ पिछले 17 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है.
Dhar
17 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
2003 में चंदन की चोरी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, फरार वारंटी सगोर क्षेत्र के रहने वाले परमानंद बड़ौदा में साधु के रूप में रह रहा हैं. थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह भदौरिया और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पिपलोदा थाना जावरा, रतलाम से चोरी के मामले में फरार चल रहा था. उसने पुलिस से बचने के लिए साधु का भेष बनाया था.