धार। बदनावर में उपचुनाव को लेकर धार जिले में आचार संहिता लागू की गई है, आचार संहिता लागू होने के बाद लगातार पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर तिरला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बोधवाड़ा के पास से आरोपी जालिम सिंह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
धारः पुलिस ने दो लाख के अवैध हथियार किए बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - आचार संहिता
मुखबिर की सूचना पर तिरला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बोधवाड़ा के पास से आरोपी जालिम सिंह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
दरअसल, जिले की तिरला पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जालिम सिंह अवैध हथियार की बड़ी खेप की तस्करी करने जा रहा है, जिस पर तिरला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बोधवाड़ा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया, जहां उसकी तलाशी ली गई, तो आरोपी के पास से 8 देशी पिस्टल और दो 12 बोर के देशी कट्टे और 15 जिंदा कारतूस मिले. बरामद किए गए हथियारों की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है, वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक भी जब्त की है.
धार एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्रवाई तिरला पुलिस ने धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की है. कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी जालिम सिंह के पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार जब्त किए हैं. फिलहाल तिरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार की तस्करी को लेकर प्रकरण पंजीबद्ध कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी जालिम सिंह पूर्व में भी अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया है.