मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में फूड पॉइजनिंग से 200 से अधिक लोग बीमार, शादी समारोह का मजा हुआ फीका, अस्पताल में भर्ती

धार के बदनवार में एक शादी समारोह में खाना खाने से फूड पॉइजनिंग के चलते करीब 200 लोग बीमार हो गए, इनमें से करीब दो दर्जन बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासनिक अमले ने घटना को लेकर विभिन्न निर्देश दिए हैं.

dhar food poisoning news
धार फूड पॉइजनिंग से 200 लोग बीमार

By

Published : May 4, 2023, 3:38 PM IST

फूड पॉइजनिंग से 200 लोग बीमार

धार। जिले के बदनावर में फूड पॉइजनिंग के कारण 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में भोजन करने के बाद लोगों को उल्टियां होने लगी. इसके बाद इन्हें बदनावर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां इनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार धमाना गांव के डूंगरसिंह व कालु के यहां पर शादी समारोह था. दोनों ने मिलकर सामूहिक भोज रखा था जिसमें बारात समेत मेहमान शामिल हुए थे. शादी समारोह में दाल, बाफले, लड्डू बनाए गए थे. भोजन करने के बाद अचानक सभी मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगी, फूड पॉइजनिंग होने पर सभी को सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने इलाज किया.

26 बच्चे भी बीमार:घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मेघा पंवार समेत समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में लोग भी अस्पताल में पहुंच गए. अस्पताल में बीमार लोगो की संख्या अधिक होने से अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. बीमार लोगो में 26 से अधिक बच्चे भी शामिल है. बीएमओ डॉक्टर चंद्रशेखर मुजाल्दा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग में बच्चे सहित करीब 200 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. सभी का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि जो ज्यादा प्रभावित हैं उन्हें बाहर रेफर किया जाएगा.

Also Read

प्रशासनिक अमले ने ली घटना की जानकारी: इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने पर प्रशासनिक अमला में अलर्ट हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे वह फूड पॉइजनिंग से ग्रसित मरीजों का हालचाल जाना, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details