धार।दुनिया के लोकप्रिय नेताओं में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें वैसे तो कई लोग बना चुके हैं. लेकिन धार के एक नन्हें उस्ताद ने पीएम मोदी का मोजेक पोट्रेट (Mosai Portrait) बनाया है. 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरव नायक ने पीएम मोदी की यह तस्वीर रद्दी कागज के टुकड़ों से बनाई है. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. ट्विटर पर इस तस्वीर को लगभग 10 हजार लोगों द्वारा देखा गया है, 154 लोगों ने इसे री-ट्वीट भी किया है. 11 साल के आरव इस मोजेक पोट्रेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपना चाहते हैं.
3564 कागजों के टुकड़े से बनाई मोदी की तस्वीर
आरव कक्षा 6वीं में पड़ते हैं, और उनकी उम्र महज 11 साल है. धार शहर के ब्रह्मा कुंड में रहने वाले आरव ने 3564 कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक तस्वीर बनाई है. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
मल्टी टेलेंटेड हैं नन्हें आरव
ब्रह्मा कुंडी के रहने वाले नायक परिवार में वैसे तो कई कलाकार मौजूद हैं, लेकिन 11 वर्षीय बालक आरव के पास अद्भुत कला है, जिसने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. आरव 35 से ज्यादा क्यूब के मॉडलों को 20 से 30 सेकेंड के अंदर सुलझा देते हैं. इसके साथ ही पेंटिंग में भी इस नन्हें उस्ताद को महारत हासिल है. कई आर्टिफीशियल कलाकृतियां के साथ ही कागज के टुकड़ों से कई कलाकृतियों को भी आरव मूर्ति का रूप दे चुके हैं.