धार। मनावर में हुए मॉब लिंचिंग मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर पांच और आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है, जिसके बाद आरोपियों की संख्या अब 35 हो गई है. वहीं पुलिस ने एक और आरोपी रवि को इंदौर से गिरफ्तार किया है. साथ ही काम में लापरवाही के चलते तिरला थाने के एसआई रमेशचंद्र चौहान को भी निलंबित किया गया है.
मामले में अब तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर अब तक मनावर थाने के टीआई युवराजसिंह चौहान, एक एसआई, एक एएसआई, 3 कांस्टेबल और तिरला थाने के एक एसआई समेत कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक 8 आरोपीयों की गिरफ्तारी हो चुकी है और प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी सामने आ रही थी. जिसके चलते पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है. वहीं पुलिस के 5 अलग-अलग दल लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आंकड़ा और बढ़ सकता है.