मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मांडू महोत्सव के 2 आमंत्रण पत्र जारी, असमंजस में मुख्य आतिथि, 7 या 11 को करें उद्घाटन - Dhar 5 day Mandu Festival

जिले की पर्यटक नगरी मांडू में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक 5 दिवसीय मांडू उत्सव मनाया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षो की तरह इस वर्ष भी आयोजन का जिम्मा इवेंट कंपनी के पास है. आयोजन को लेकर सदैव से ही इवेंट कंपनियों की मनमानी और लापरवाही के कारनामे सामने आते रहते है. इस वर्ष भी शुभारंभ में ही कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है.

mandu festival inauguration
धार मांडू उत्सव

By

Published : Jan 6, 2023, 9:43 PM IST

धार। मांडू उत्सव को लेकर जो आमंत्रण-पत्र पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को प्रेषित किए गए हैं. उनमें बताया गया है कि, माण्डू उत्सव का उद्घाटन 11 जनवरी 2023 दोपहर 3ः30 बजे कॉन्सर्ट डिस्ट्रिक्ट, जामी मस्जिद में प्रदेश की पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा बाबू सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में होना बताया गया है. विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद छतरसिंह दरबार होंगे.

5 दिवसीय मांडू महोत्सव

उद्घाटन समारोह में ये होंगे शामिल:जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मांडव नगर पंचायत की अध्यक्ष मालती जयराम गावर का नाम अतिथि के रूप में है, चूंकि माण्डव उत्सव 7 से 11 जनवरी तक होना है. ऐसे में कार्ड में उद्घाटन समारोह 11 जनवरी को होना लोगों के जेहन में असमंजस है कि, क्या उद्घाटन अंतिम दिन होगा. हालांकि इस मामले में हो हल्ला मचने के बाद इवेंट कंपनी द्वारा दूसरा कार्ड जारी किया गया है. जिसमें उद्घाटन कार्यक्रम को 7 जनवरी को दिखाया गया है. उद्घाटन समारोह के कार्ड में ही तारीख से संबंधित इतनी बडी भूल यह दर्शाता है कि, इवेंट कंपनी मांडू उत्सव को कितनी गंभीरता से लेती है.

मांडू महोत्सव के 2 आमंत्रण पत्र जारी

Mandu Festival: रंगारंग कार्यक्रम से होगी नए साल की शुरूआत, 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक चलेगा मांडू उत्सव

जनसम्पर्क प्रभारी बोले प्रिंटिंग मिस्टेक:इस संबंध में कंपनी के जनसम्पर्क प्रभारी आयुष गर्ग ने बताया कि, प्रिंटिंग मिस्टेक हो गई थी इसलिए असमंजस हो गया था, अब स्थिति साफ है उद्घाटन 7 जनवरी को ही होगा. मांडू अपनी विरासत संस्कृति वास्तुकलां और जीवाणु विज्ञान के इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. आगामी मांडू महोत्सव का मुख्य आकर्षण इसके ऐतिहासिक गलियारों की शेर साइकिल यात्राएं, पारंपरिक लोक कलाएं, लोक संस्कृति के साथ फोटोग्राफी, प्रतियोगिता एक थंबा महल सहयोग अभ्यास पाक कला शिल्प कला कला नृत्य व संगीत के रंगारंग कार्यक्रम होंगे. हॉट एयर बलून द्वारा शहर के लोग और खबरों से कई फीट ऊंचाई से दर्शन एक आकर्षण की भांति उभर कर सामने आएंगे. रेवा कुंड में शाम को मां नर्मदा की प्रतिदिन आरती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details