धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी कस्बे में शुक्रवार को एक पुराने घर की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई. दुर्घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कचहरी चौक इलाके में जब मजदूर बगल के जमीन पर काम कर रहे थे, उस वक्त ये हादसा हुआ. हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक व्यक्ति की बड़वानी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
Dhar: धार में दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत, सीएम शिवराज ने हादसे पर जताया खेद - एमपी धार न्यूज
मध्यप्रदेश के धार में दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर खेद व्यक्त किया. (dhar labourers killed in wall collapse) (cm shivraj regret accident) (cm sivraj dhar) (mp news)
एमपी धार न्यूज
एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान गोविंद (32), रूप सिंह (35), राकेश (30) और टेर सिंह (40) के रूप में हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. (dhar labourers killed) (cm sivraj dhar) (mp news)
-पीटीआई