मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dhar Food Poisoning 100 लोग अस्पताल में भर्ती, सभी मरीज खतरे से बाहर - अस्पताल में भर्ती सभी मरीज खतरे से बाहर

मध्यप्रदेश के धार से सनसनीखेज खबर आई है. यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. उल्टी और घबराहट से परेशान करीब 100 लोगों को शासकीय स्वास्थ्य केंद्र सहित आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं. इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की इजाजत भी मिल गई थी. (Dhar food poisoning) (100 people hospitalized)

dhar food poisoning
धार में फूड प्वाइजनिंग से 100 बीमार

By

Published : Dec 3, 2022, 11:35 AM IST

धार। जिले के धामनोद में शादी में शामिल होने वाले 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. इस दौरान उल्टी और घबराहट होने के चलते उनकी हालत खराब हो गई. जिन्हें शासकीय स्वास्थ्य केंद्र सहित आसपास के अस्पतालो में भर्ती किया गया. (Dhar food poisoning)

धार में फूड प्वाइजनिंग से 100 बीमार

दोपहर 3 बजे के बाद बिगड़नी शुरू हुई हालतःप्राप्त जानकारी के सुबह के करीब 11 बजे भोजन कर लोग घर लौट गए. दोपहर करीब 3 बजे अचानक सामान्य उल्टियां होने लगी. वही शाम करीब 5 बजे ज्यादा उल्टी और घबराहट होने के चलते स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. जहां सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. वही दुल्हन पक्ष के ग्राम पंचायत डोंगरगांव तहसील धरमपुरी के भी दर्जनों लोगों को धामनोद स्वास्थ्य केंद्र में फूड प्वाइजनिंग के चलते भर्ती किया गया है. शादी समारोह में शामिल होने आए जिन जिन लोगों ने भोजन किया वह भी धीरे-धीरे धामनोद सहित आसपास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती हो रहे है.(Condition started deteriorating after 3 pm) (100 people hospitalized)

MP Mandla Food Poisoning : मंडला में फुल्की बेचने पर लगी पाबंदी, 115 से ज्यादा लोग हुए हैं बीमार

खतरे से बाहर हैं सभी बीमारः धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत के चलते मरीजों को भर्ती किया गया है अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है सभी लोगों स्थिति ठीक है. बहरहाल इस बारे में अभी कोई कुछ नहीं बता पा रहा है कि किस चीज के खाने से यह फूड प्वाइजनिंग हुई है. डॉक्टर को भी अभी विषाक्त भोजन की जानकारी नहीं है. वर और कन्या दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाहर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. (Dhar food poisoning) (All patient out of danger)

ABOUT THE AUTHOR

...view details