धार। जिले के धामनोद में शादी में शामिल होने वाले 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. इस दौरान उल्टी और घबराहट होने के चलते उनकी हालत खराब हो गई. जिन्हें शासकीय स्वास्थ्य केंद्र सहित आसपास के अस्पतालो में भर्ती किया गया. (Dhar food poisoning)
दोपहर 3 बजे के बाद बिगड़नी शुरू हुई हालतःप्राप्त जानकारी के सुबह के करीब 11 बजे भोजन कर लोग घर लौट गए. दोपहर करीब 3 बजे अचानक सामान्य उल्टियां होने लगी. वही शाम करीब 5 बजे ज्यादा उल्टी और घबराहट होने के चलते स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. जहां सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. वही दुल्हन पक्ष के ग्राम पंचायत डोंगरगांव तहसील धरमपुरी के भी दर्जनों लोगों को धामनोद स्वास्थ्य केंद्र में फूड प्वाइजनिंग के चलते भर्ती किया गया है. शादी समारोह में शामिल होने आए जिन जिन लोगों ने भोजन किया वह भी धीरे-धीरे धामनोद सहित आसपास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती हो रहे है.(Condition started deteriorating after 3 pm) (100 people hospitalized)