धार। पुलिस का एक दल तिरला थाना क्षेत्र के गांव खरबारी में एक महिला और उसके बच्चे की पूछताछ करने पहुंचा था. गांव में पहुंचते ही 7 से 8 बदमाशों ने पुलिस दल पर अचानक हमला बोल दिया. हमलावर बदमाश पुलिस से एक राइफल भी छीन कर ले गए. इस हमले में एक एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और एत कॉन्स्टेबल को गंभीर चोट आई है. पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. (3 police personnel injured)
तीन पुलिसकर्मी घायल: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि,
घटना धार जिले के गांव खरबारी की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपने बच्चे के साथ किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी. पुलिस की टीम महिला को बरामद कर उसे वापस लाने के लिए खरबारी गांव पहुंची थी. इसमें एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे. पुलिस जब महिला की दस्तयाबी कर गांव से निकल रही थी तभी आरोपियों ने पुलिस वालों को घेरकर हमला कर दिया. घायल पुलिस कर्मियों में हेड कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल महेंद्र, और थाना तिरला के एसआई मनीष शामिल हैं. (criminals attack police team)