मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dhar Crime News: मंगेतर पर हमला करने वाली नाबालिग युवती गिरफ्तार, पुलिस के सामने जुर्म कबूला - धार में नाबालिग मंगेतर ने किया युवक पर हमला

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसकी नाबालिग मंगेतर ने हथौड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है.

Dhar Crime News
नाबालिग मंगेतर ने किया था युवक पर हमला

By

Published : May 3, 2023, 6:13 PM IST

धार।कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में चाैंकाने वाली बात सामने आई है. युवक पर हमला उसकी नाबालिग मंगेतर ने किया था. युवक उसी से मिलने कार से धार आया था. दोनों समय बिताने के लिए खंडहर में गए, जहां मौका पाकर उसने हथियार से हमला कर दिया. जांच में लड़की का नाम सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने लड़की को थाने पर तलब किया. लड़की के नाबालिग हाेने की वजह से कार्रवाई लड़की के परिजनों के मौजूदगी में पुलिस ने की.

20 अप्रैल का है मामलाःजानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को मांडू रोड स्थित खंडहर में एक युवक गंभीर हालात में लहूलुहान मिला था, जिसकी सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी और वह बेहोशी की हालत में था. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. इंदौर में उसका ऑपरेशन भी हुआ. पुलिस ने पूछताछ की तो युवक की पहचान मोहित (निवासी खरगोन) के रूप में हुई. अस्पताल में घायल के जीजा और बहन ने पुलिस को बताया कि वह खरगोन से कार लेकर धार गया था. धार में उसकी मंगेतर रहती है, वह उसी से मिलने जाने का कहकर घर से गया था. हालांकि, घटना वाले स्थान पर युवक अकेला ही बेहोश मिला था.

सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ खुलासाः सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे और कोतवाली टीआई दीपक सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे थे. हालांकि मौके पर हमला करने के दौरान उपयोग में लिया गया, कोई हथियार नहीं मिला था. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली, जिसमें नाबालिग लड़की डीआरपी लाइन स्थित रोड से मोहित की कार में बैठती नजर आई और घटना स्थल से अकेली वापस आती हुई नजर आई. इसके बाद पुलिस ने मंगेतर को ही तलब किया, यहां पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

घर से हथौड़ी की बरामदःनाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को वारदात की पूरी प्लानिंग को बता दिया और पुलिस ने हमले में उपयोग की गई हथौड़ी को भी घर से कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details