धार।कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में चाैंकाने वाली बात सामने आई है. युवक पर हमला उसकी नाबालिग मंगेतर ने किया था. युवक उसी से मिलने कार से धार आया था. दोनों समय बिताने के लिए खंडहर में गए, जहां मौका पाकर उसने हथियार से हमला कर दिया. जांच में लड़की का नाम सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने लड़की को थाने पर तलब किया. लड़की के नाबालिग हाेने की वजह से कार्रवाई लड़की के परिजनों के मौजूदगी में पुलिस ने की.
20 अप्रैल का है मामलाःजानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को मांडू रोड स्थित खंडहर में एक युवक गंभीर हालात में लहूलुहान मिला था, जिसकी सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी और वह बेहोशी की हालत में था. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. इंदौर में उसका ऑपरेशन भी हुआ. पुलिस ने पूछताछ की तो युवक की पहचान मोहित (निवासी खरगोन) के रूप में हुई. अस्पताल में घायल के जीजा और बहन ने पुलिस को बताया कि वह खरगोन से कार लेकर धार गया था. धार में उसकी मंगेतर रहती है, वह उसी से मिलने जाने का कहकर घर से गया था. हालांकि, घटना वाले स्थान पर युवक अकेला ही बेहोश मिला था.