धार।भारत में नदियों का अपना अलग ही महत्व है. आज पवित्र नदी नर्मदा का जन्मोत्सव पूरे प्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर बने घाट पर बड़ी संख्या में मां नर्मदा के भक्त स्नान के लिए पहुंचे. लोगों ने नर्मदा के पवित्र जल में स्नान कर परिवार की सुख और समृद्धि के लिए मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया.
मां नर्मदा जन्मोत्सव पर भक्तों ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी - Devotees worshiped and took blessings from mother Narmada
मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर भक्तों ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी. स्नान के लिए नदी के घाट पर लोगों की लगी रही भीड़.
![मां नर्मदा जन्मोत्सव पर भक्तों ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी Narmada Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5922173-thumbnail-3x2-i.jpg)
नर्मदा जन्मोत्सव
नर्मदा जन्मोत्सव
महिलाओं ने नर्मदा नदी के तट पर दीप जलाकर पूजा की. पूजा के बाद भक्तों ने भोजन प्रसादी का भी आनंद लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि नर्मदा जन्मोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर मां नर्मदा का आशीर्वाद लेते हैं. मां नर्मदा के जन्मोत्सव के मौके पर लोगों ने दान भी किया है.