धार। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है, इस खतरनाक संक्रमण की वजह से आज एक युवक की मौत हो गई. युवक धार जिले के पीथमपुर का रहने वाला है, जो पीथमपुर के ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था.
धारः कोरोना संक्रमित युवक की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 6 - एक्टिव केसों की संख्या 28
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है, इस खतरनाक संक्रमण की वजह से आज एक युवक की मौत हो गई. युवक धार जिले के पीथमपुर का रहने वाला है, जो पीथमपुर के ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था.
धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कोरोना मरीज की मौत की पुष्टी करते हुए बताया कि, युवक का इलाज इंदौर में चल रहा था, वहीं उसकी मौत हो गई है. जिले में कोरोना से अब तक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें से तीन मामले धार जिले के कुक्षी के हैं, वहीं एक- एक मामला धार, मनावर और पीथमपुर का है.
जिले में अब तक 166 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 132 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं, इस संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौतें हो चुकी है. जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 28 है, जिसमें से 26 मरीजों का इलाज धार में चल रहा है ,तो वहीं 2 मरीजों का इलाज जिले के बाहर किया जा रहा है. जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या चिंता का विषय बन चुकी है.