धार। सरदारपुर राजगढ़ थाना के रिंगनोद चौकी से राजगढ़ के बीच स्थित भट्टू बयडा नामक स्थान पर नशे में धुत ट्रक चालक ने 60 वर्षीय वृद्धा व 8 वर्ष के मासूम बालक को कुचल दिया, घटना इतनी दर्दनाक थी की बुजुर्ग महिला जिनका नाम जस्सू बेन बताया जा रहा और मासूम 8 वर्षीय सुनील पिता मान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने दो राहगीरों को कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत
नशे में धुत ट्रक चालक ने तेज गति से ट्रक चलाते हुए खेत से घर लौट रही 60 वर्षीय वृद्धा व 8 वर्ष के मासूम बालक को कुचल दिया है. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में वृद्धा व बालक की मौत
इस घटना में कई पशुओं की भी मौत ही गई है, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को नशे की वजह से कुछ सूझ नहीं रहा था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.