मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुंए में महिला और उसके बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - धार के धरमपुरी थाना क्षेत्र में

धार के धरमपुरी थाना क्षेत्र में कुंए में महिला और उसके बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

कुंए में महिला और उसके बच्चे का शव मिलने इलाके में मचा हड़कंप

By

Published : Oct 1, 2019, 10:00 PM IST


धार। धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम स्यालाखेड़ी में एक किसान के खेत पर बने कच्चे कुएं में एक महिला और उसके बच्चे के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. जहां NDRF की टीम ने महिला और उसके बच्चे के शव को कुंए से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

कुंए में महिला और उसके बच्चे का शव मिलने इलाके में मचा हड़कंप

धरमपुरी थाना के टीआई बीएल अटोदे ने बताया कि ग्राम स्यालाखेड़ी में किसान रमेश के खेत में बने कच्चे कुएं में एक महिला और उसके बच्चे के शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, सूचना मिलते ही धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो महिला की पहचान ग्राम स्यालाखेड़ी निवासी बसंती पति राजू चौहान के रूप में हुई. वहीं बसंती चौहान के 3 वर्षीय बालक विक्रम चौहान का शव भी कुएं में मिला.

मृतक महिला के भाई और उसके परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों हत्या का शक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details