धार।जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चचेरे भाई-बहन के शव खेत में पड़े मिले. ताजा मामला तिरला पुलिस चौकी के सिरोदा गांव का है. जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सहित एफएसएल टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सिरोदा गांव में काकड़पाड़ा निवासी 23 वर्षीय छगन और सिरोदा निवासी 20 वर्षीय अंता का शव एक खेत पर मिला. मृतकों के शव के पास से कीटनाशक दवाई की बोतल भी मिली है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की है. इस मामले की जानकारी लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस कर रही जांच
तिरला चौकी प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि दोनों युवक-युवती चचेरे भाई-बहन थे. फिलहाल दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.