धार। कलेक्टर के आदेश पर एक बार फिर कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए 23 से 26 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश दिए हैं, जिसका सख्ती से जिला प्रशासन पालन भी करवा रहा है. इस दौरान जरूरत की चींजे डोर टू डोर उपलब्ध करवाई जा रही है.
दरअसल धार में सबसे पहले 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. फिर इसे बढ़ाकर 21 अप्रैल से 23 अप्रैल किया गया और अब इसे बढ़ाकर 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. कर्फ्यू के दौरान धार में दूध, पानी और सब्जी की सुविधाएं डोर-टू-डोर उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं मेडिकल सुविधा के लिए छूट भी दी जा रही है. इसके अलावा कर्फ्यू के दौरान जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं, उन पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है.
26 अप्रैल तक जारी रहेगा धार में कर्फ्यू, कलेक्टर ने दिए आदेश - Curfew will continue in Dhar
धार में एक बार फिर कर्फ्यू बढ़ाकर 6 अप्रैल तक कर दिया गया है. इस दौरान कर्फ्यू के नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं लॉक डाउन का उल्लंघन को करने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिला प्रशासन का मानना है कि कर्फ्यू की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी और कहीं ना कहीं कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में गिरावट भी आएगी. इससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रुकेगा, इसी को लेकर धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने धार नगर में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश दिए हैं. जिसका सख्ती से जिला प्रशासन पालन भी करवाया रहा है.