धार। जिलें के धरमपुरी में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. 9 मई से धरमपुरी में आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय प्रशासन ने लिया है. जिसका आदेश मनावर अनुविभागीय अधिकारी दिव्या पटेल ने जारी किए. धरमपुरी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जो पहला मरीज सामने आया है, उसके संपर्क में आए 50 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
धार जिले के धरमपुरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद लगाया गया कर्फ्यू - कर्फ्यू
धार के धरमपुरी में कोरोना के मरीज मिलने के बाद 9 मई से आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसके मनावर अनुविभागीय अधिकारी ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
![धार जिले के धरमपुरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद लगाया गया कर्फ्यू Curfew issued from May 9 till further orders in Dharampuri Dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7122330-146-7122330-1588998726014.jpg)
संक्रमित व्यक्ति धामनोद-धरमपुरी के 3 निजी डॉक्टरों के संपर्क में आया और उनसे उपचार भी लिया है. कोरोना वायरस का संक्रमण और अधिक ना फैले, इसी को ध्यान में रखते हुए मनावर अनुविभागीय अधिकारी ने संपूर्ण धरमपुरी तहसील में 9 मई से आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं.
कर्फ्यू में इनको रहेगी छूट
धरमपुरी में लगाए गए कर्फ्यू में नि:शुल्क भोजन वितरण करने वाले अधिकृत व्यक्तियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के साथ में दूध की होम डिलीवरी के लिए सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 7 बजे तक छूट दी गई है. इसके साथ ही साथ धरमपुरी में गेहूं उपार्जन केंद्र पर भी उन्हीं किसानों को जाने की छूट दी गई है, जिनके पास शासन की ओर से एसएमएस प्राप्त हुए हैं.
धरमपुरी में जारी कर्फ्यू में सभी व्यवसायिक, औद्योगिक, सामाजिक, धार्मिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं और कहा है कि, यदि कोई भी कर्फ्यू का उल्लंघन करता है, तो उस पर जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.