धार। जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को एक और नया मरीज मिलने के बाद यह आकड़ा अब 21 हो गया है. कोरोना के कहर को देखते हुए शनिवार रात 12 बजे से जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू तीन दिन तक लागू रहेगा. इस दौरान लोगों का घरों से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है. वहीं कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
धार में 3 दिन के लिए कर्फ्यू लागू, दूध किराना सहित सभी दुकाने बंद - curfew for 3 days in dhar
धार में कोरोना के कहर को देखते हुए शनिवार रात 12 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू तीन दिन तक लागू रहेगा. इस दौरान लोगों का घरों से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है. वहीं कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
धार में रात 12 से 3 दिन के लिए कर्फ्यू लागू
कर्फ्यू के दौरान नगर में सब्जी, दूध,किराना के साथ सभी दुकानें बंद रहेगी. वहीं पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे. इस दौरान आवश्यक होने पर प्रशासन जरूरी चीजों की आपूर्ति करेगा. वहीं कर्फ्यू को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था कर ली है. जिसके चलते पूरे शहर में पुलिस पार्टियों की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी पूरे शहर की निगरानी की जा रही है.