धार। श्रावण मास में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर भक्त विशेष आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, धरमपुरी में नर्मदा के बीचो-बीच टापू पर विराजे श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव के दर्शन के लिए भक्त श्रावण के पहले सोमवार को मंदिर में पहुंचे. त्रेता युग से श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव का मंदिर धरमपुरी में नर्मदा के बीचो-बीच टापू पर विराजमान है.
प्रभु श्रीराम के पूर्वज राजा रंतिदेव ने मानव और धर्म के उत्थान के लिए यज्ञ का आयोजन किया था, उस यज्ञ में विघ्न डालने के लिए शुभाउ और महाभाउ नाम के असुरों ने ब्राह्मणों पर हमला किया था, तब यज्ञ कुंड में ब्राह्मणों ने बिल्वफल और आमफल की आहुति दी, तब यज्ञ कुंड में से स्वयंभू श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव प्रकट हुए और उन्होंने शुभाउ और महाभाउ असुरों का नाश किया, तब से ही स्वयंभू श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव यहां पर विराजे हैं. यज्ञ कुंड में आम और बिल्व फल की आहुति देने से महादेव प्रकट हुए थे, जिससे महादेव का नाम श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव पड़ा.