धार।जिले के मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के बंगले पर जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने को लेकर सूची तैयार करने की सूचना पर अचानक महिलाओं की भीड़ लग गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई.
मनावर विधायक के बंगले पर महिलाओं की भीड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - social media
धार के मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के बंगले पर जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने को लेकर सूची तैयार करने की सूचना पर अचानक महिलाओं की भीड़ लग गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा के सरकारी बंगले पर महिलाओं की भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मनावर पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो की पुष्टि के लिए पुलिस से फोन पर चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि 12 अप्रैल को विधायक के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने के लिए सूची बना रहे थे, जिसका पता चलने पर महिलाओं की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया.