धार। जिले में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, सात नए कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. सात कोरोना से संक्रमितों में से एक धरमपुरी के ग्राम बलवाड़ा, तीन-पीथमपुर, और और तीन धार के केस हैं, जिन्हें पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन किया हुआ था, अब इन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद, इन्हें धार के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है, जिसके चलते धार में अभी फिलहाल कोई भी नया कंटेमेंट एरिया घोषित नहीं किया गया है.
धार: कोरोना के 7 संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 47
धार जिले के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका ने जिले में सात कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है.
हालांकि धार जिले के ग्राम बलवाड़ा को प्रशासन कंटेमेंट एरिया बनाने की तैयारियां कर रहा है, जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते जिला प्रशासन कर्फ्यू की अवधि बढ़ा सकता है. फिलहाल धार नगर में 29 अप्रैल तक कर्फ्यू कलेक्टर के आदेश के बाद में लागू किया गया है.
धार में कर्फ्यू 19 अप्रैल से लगाया गया था, जिसकी अवधि तीसरी बार में बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दी गई है, वही जिस तरीके से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, धार में लगाया गया कर्फ्यू और भी आगे बढ़ सकता है.