मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की गाइलाइन का पालन कर निकाले गए ताजिए - मोहर्रम त्योहार में कोरोना नियमों का पालन

धार जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से ताजिए निकाले. इस दौरान सीमित संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने बिना जुलूस के एक ही जगह पर लंगर और तबर्रुक तकसीम किए.

Corona rules were followed during Moharram festival
निकाले गए ताजिए

By

Published : Aug 31, 2020, 1:39 AM IST

धार।औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के पास स्थित धन्नड़ खुर्द में भी हर साल की तरह इस बार भी मोहर्रम पर हसन हुसैन की याद में ताजिए निकाले गए. इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीमित लोगों की मौजूदगी में बिना जुलूस निकाले एक ही जगह पर लंगर और तबर्रुक तकसीम किए गए. फातिहा के साथ ताजिया को कर्बला शरीफ ले जाया गया. इस मौके पर समाज के लोग सीमित संख्या में ही मौजूद रहे.

इस बार कम लोगों की उपस्थिति में सादगीपूर्वक तरीके से त्योहार का आयोजन किया गया. हालांकि इसको लेकर 2 दिन पहले ही पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक की गई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि गणेश उत्सव और मोहर्रम पर्व के दिन मूर्ति विसर्जन और ताजिया का आयोजन बिना भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही किया जाएगा, गणेश प्रतिमा और ताजिया को ट्रेक्टर में रखकर पुलिस को सौंपना होगा, इसके बाद पुलिस उन्हें एक निश्चित स्थान पर ले जाएगी.

ताजिया निकालने के दौरान गाइडलाइस का पालन लोगों ने शांतिपूर्वक ढंग से किया. इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद मंसुर पटेल, अनवर पटेल, अमजद पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details