धार। विधायक नीना वर्मा सहित सात समर्थकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि उनके साथ ही जिले में 60 अन्य लोगों की भी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. बता दें कि धार के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. जिसके चलते उनके संपर्क में आने से धार विधायक नीना विक्रम वर्मा सहित उनके निजी सचिव के साथ 15 से अधिक समर्थकों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो कि एक राहत की खबर है.
धार : विधायक नीना वर्मा सहित सात समर्थकों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
धार जिले के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई. जिसमें धार विधायक नीना वर्मा सहित उनके अन्य सात समर्थकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
7 जुलाई तक धार में 4035 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 3405 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वही 188 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 165 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
जिले में अब कोरोना से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 15 हो चुकी है, जिसमें से 10 मरीजों का उपचार धार में चल रहा है तो, 5 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 8 मौतें भी हो चुकी हैं.