मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव चला रहा था किराना दुकान, निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया - Corona Positive was running a grocery shop

धार जिले के कुक्षी में निरीक्षण के दौरान एक युवक किराने की दुकान संचालित करते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Corona Positive was running a grocery shop
दुकान सील करने की कार्रवाई करती पुलिस

By

Published : Apr 6, 2021, 8:41 PM IST

धार। कुक्षी में एक कोरोना संक्रमित मरीज किराने की दुकान चला रहा था. मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम ने निरीक्षण के बाद दुकान को सील करने की कार्रवाई की और कोरोना पेंशेट के खिलाफ मामला दर्ज किया. बीते शुक्रवार को कुक्षी में एक कोरोना पाजेटिव युवक को अपनी दुकान चलते हुए अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान देखा तो हड़कंप मच गया. उसके बाद सम्बंधित युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए आवेदन कुक्षी पुलिस को दिया गया. शुक्रवार को रंग पंचमी के दिन धार और अलीराजपुर जिले के कोविड प्रभारी मोहन अग्रवाल अपने दौरे निरीक्षण के दौरान कुक्षी पहुंचे थे. उन्होंने यहां जिन मरीजों को होम आइसोलेशन किया गया है उन इलाकों को देखने पहुंचे थे.

कोरोना पॉजिटिव चला रहा था किराना दुकान

किराने की दुकान संचालित करते हुए पकड़ा गया कोरोना पॉजिटिव

इस दौरान कुक्षी शहर के वार्ड क्रमांक 15 में एक कोरोना पॉजिटिव युवक दुकान चलाते हुए नजर आया. जिस पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कंटेनमेंट एरिया स्थित दुकान को सील करने के निर्देश दिए. इसके के साथ युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए. कुक्षी पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने बताया कि युवक के द्वारा महामारी के इस दौर में पॉजिटिव रहते हुए नियमों को तोड़ा और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया पॉजिटिव रहते हुए दुकान का संचालन करते हुए पकड़ा गया. जिस पर मुकदमा कायम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details