धार। धार में कोरोना पॉजीटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां आज एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 6 हो चुकी है.
धार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव , 129 हुई मरीजों की संख्या - corona in dhar
धार में एक और मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 129 हो गई है. जिनमें से 119 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 6 कोरोना के केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
धार में 8 जून तक 2 हजार 228 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 हजार 904 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 129 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिनमें से 119 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 4 मरीज की मौत हो चुकी है.
वहीं जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 6 है. जिनमें से 5 लोगों का इलाज धार में किया जा रहा है, वहीं एक संक्रमित व्यक्ति का इलाज इंदौर में किया जा रहा है.