धार।इंद्रपुरी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के बाद जांच में बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो बच्चे को मां से दूर कर दिया गया. लेकिन बच्चे की सलामती के लिए ठीक होने के बाद भी मां ने कई दिनों तक अपने जिगर के टुकड़े को अपना दूध नहीं पिलाया.
कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म महिला के पति इंदौर के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं और वह इन दिनों लोगों का सैंपल लेने का काम कर रहे हैं. ऐसे में महिला ने खुद को और अपने बच्चे को पति से दूर रखा है, ताकि बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सके.
कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे हो रही शादी, हुई कार्रवाई
महिला के पति ने बताया कि परिवार की देखभाल के लिए वह रोज इंदौर से धार आना -जाना कर रहे हैं. अभी सबसे ज्यादा खतरा इंदौर में ही है. वह रोजाना 40 से 50 लोगों का सैंपल ले रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने बच्चे से दूरी बना रखी है. वहीं, महिला का कहना है कि बेटे की सुरक्षा के लिए वह बहुत सावधानियां बरत रही हैं. वह अपने पति को भी दूर से ही बच्चे को दिखाती हैं.