मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 3 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज

जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं जिन्हें घर भेज दिया गया है, जिले में एक्टिव केस की संख्या 15 है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.

3 corona patients won the battle
3 कोरोना मरीजों ने जीती जंग

By

Published : Jul 4, 2020, 3:13 PM IST

धार। देशभर में कोरोना का कहर जारी है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं जिले में भी लागातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं इस संक्रमण से 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. जिसके बाद धार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है, वहीं इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है जहां 3 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है और उन्हें उनके घर भेज दिया गया है.

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 15 हो चुकी है. वहीं 3 जुलाई तक धार में 3690 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 3130 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, वही 179 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिले में अभी भी 263 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. और 7 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. जिसमें से 3 मामले कुक्षी के हैं तो वहीं एक-एक मामला धार, पिथमपुर, मनावर और ग्राम सिरसौदा का है.

धार में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं तीन मरीजों का इलाज इंदौर में किया जा रहा है. जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 15 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details