धार। जिले से राहत की खबर सामने आई है. जहां एक साथ 20 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं और उन्हें कोविड-19 केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बता दें एक व्यक्ति कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव भी आई है. धार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 66 हो गई है.
धार: जिले में 20 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज, एक की रिपोर्ट पॉजिटिव - Dhar Corona Infected Case
जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां एक साथ 20 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस अपने घर चले गए हैं. वहीं एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है.
![धार: जिले में 20 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज, एक की रिपोर्ट पॉजिटिव 20 patients recovering simultaneously in dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8253886-930-8253886-1596264609407.jpg)
बता दें 31 जुलाई तक धार में 8311 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 6940 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं 397 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 321 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 66 हो चुकी है, जिसमें से 52 मरीजों का इलाज धार के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है, वहीं 14 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है.