मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः एक दिन में 25 लोग हुए कोरोना से संक्रमित - Dhar News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में 25 रैपिट किट से जांच में 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 35 संग्दिध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.

Corona havoc
कोरोना का कहर

By

Published : Apr 10, 2021, 2:43 AM IST

धार। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 लोगों की कोरोना जांच रैपिट किट से हुई. 25 रिपोर्ट में से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

आंकड़ों की हेराफेरी ! श्मशान में आओ सरकार, खुल जाएगी पोल

  • जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग संक्रमित

सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की BMO डॉ. शिला मुजाल्दा ने बताया कि रैपिट किट से 25 संग्दिध लोगों की कोरोना जांच गई थी. जिसमें 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है. वहीं 35 संग्दिध लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए इंदौर भेजे गए है. जो लोग पॉजिटिव पाए गए है उनमें राजगढ़ के 5 लोग है. वहीं 4 कोरोना संक्रमित सरदारपुर से है. एक भोपावर निवासी की कोरोना रिपोर्ट है. वहीं एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति बाग टाडा क्षेत्र का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details