धार। जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम महापुरा में एक युवक अपने खेत पर लगे नीम के पेड़ को काट रहा था, पेड़ काटने को लेकर युवक के चाचा ने उसे रोका, जिसके चलते उनके बीच खेत पर ही विवाद हो गया, देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और भतीजे राजकुमार ने अपने चाचा पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए .
पेड़ काटने को लेकर विवाद, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट - नीम का पेड़ काटने की बात को लेकर हुए विवाद
पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा पर जानलेवा हमला कर मौते के घाट उतार दिया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पेड़ काटने को लेकर विवाद
परिजनों ने डायल-100 को फोन कर मामले की सूचना दी, पुलिस ने घायल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति होने के चलते धार जिला अस्पताल रेफर किया, लेकन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने थाने पहुंचकर आरोपी भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.