धार। जिले के कुक्षी में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. विभाग को लगातार अवैध शराब परिवहन की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए मनावर-कुक्षी रोड पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई.
धार में 77 लाख की विलायती शराब के साथ तीन गिरफ्तार, कंटेनर भी जब्त - dhar news
अबकारी विभाग ने 77 लाख रुपये कीमत की 1175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही कंटेनर को भी जब्त कर लिया है.
विलायती शराब के साथ तीन गिरफ्तार
कुक्षी आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई में बताया कि कार्रवाई में एक कंटेनर से 1175 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 77 लाख रुपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई में धीरज पटेल, सचिन बोरसे, परख जैन को भी गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है.