मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस - congress targets BJP

सरदारपुर में कांग्रेस ने काला दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला फूंका. सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भाजपा के सत्ता हथियाने को 30 जून को 100 दिन पूरे होने पर विरोध जताया.

congress fired mannequin of shivraj
शिवराज का पुतला दहन करते कांग्रेसी

By

Published : Jun 30, 2020, 5:56 PM IST

धार। सरदारपुर में कांग्रेस ने काला दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला फूंका. सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भाजपा के सत्ता हथियाने को 30 जून को 100 दिन पूरे होने पर विरोध जताया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस स्टैण्ड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.

raeew

कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या कर जनहितैषी सरकार को गिराया है. कांग्रेस ने इस मौके पर भाजपा का विरोध किया और नारेबाजी भी की. मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराकर बीजेपी ने सत्ता हथिया ली थी. जिसे 30 जून को 100 दिन पूरे हो गए हैं. इसी के विरोध में सरदारपुर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया.

ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को देखते हुए प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है. जिसे देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं. बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले फूंके गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details