धार। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों में मध्यप्रदेश के साथ किए जा रहे भेदभाव पूर्ण व्यवहार और अन्याय के विरोध में जिला कांग्रेस ने त्रिमूर्ति चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, सरदारपुर विधायक प्रताप सिंह बघेल, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम मौजूद रहे.
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल - धार खबर
धार में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है की केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है.
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
किसानों का हक छीनने का आरोप
प्रदेश के मुखिया कमलनाथ लगातार किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिये केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश की सरकार की मांग के मुताबिक आर्थिक सहायता नहीं दे रही है, वो मध्यप्रदेश सरकार और किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. इसी के विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया.