धार। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, इस लॉकडाउन के बीच धार जिले के कांग्रेस इकाई को बड़ा झटका लगा है.
बता दें की 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में धार-महू लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दिनेश गिरवाल ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों के साथ में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
वही दिनेश गिरवाल के साथ में धार जिले के बदनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस के 10 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ में पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को मेल के माध्यम से इस्तीफा दिया है.
वही दिनेश गिरवाल ने बताया की जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की उपेक्षा हुई इसी उपेक्षा के चलते हमने भी आज कांग्रेस पार्टी को त्याग दिया है और अब हम राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के समर्थन में उनके साथ में खड़े हैं . इस तरह कांग्रेस पार्टी ने कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉक डाउन के बीच में बड़ा झटका लगा है. बता दें कि दिनेश गिरवाल बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्ती गांव के बड़े समर्थक माने जाते हैं.
इन सदस्यों ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी.......
1. दिनेश गिरवाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, धार महू क्षेत्र