मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हीरालाल अलावा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने की मांग

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि यह दाम बढ़ने से जनता के ऊपर बोझ बढ़ रहा है. इसलिए तत्काल इन बढ़े हुए दामों को वापस लिए जाए.

By

Published : Jun 25, 2020, 12:18 PM IST

hiralal alwaa
हीरालाल अलावा

धार।कांग्रेस विधायक और जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की पेट्रोल और डीजल के दाम तत्काल कम किए जाए. इससे जनता पर बोझ बढ़ रहा है.

हीरालाल अलावा ने कहा कि देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से मनावर की जनता अपना रोजगार व्यापार सब कुछ गवा बैठी है. ऐसी स्थिति में केंद्र की बीजेपी सरकार पेट्रोलियम पदार्थ और गैस के दामों में पिछले 25 दिनों से हर दिन बढ़ोत्तरी कर रही है. जबकि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किसानों मजदूरों व नागरिको के बिजली बिलों में जरूरत से ज्यादा वृद्धी की है. यह जनता के साथ अन्याय है. इसलिए तत्काल इन दामों को कम किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details