धार। जिले के काछीबड़ौदा पहुंचे कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह को अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. पहले तो यहां कांग्रेसी नेताओं ने उनका अभिवादन किया और फिर उनके विरोध में नारे लगाने शुरु कर दिए. हालांकि मंत्री बिना कुछ कहे वहां से निकल गए. लेकिन कांग्रेस के नेता लगातार नारे लगाते रहे.
शिवराज के मंत्री का पहले कांग्रेसियों ने किया अभिवादन, फिर लगाए वापस जाओ के नारे - शिवराज के मंत्री का हुआ विरोध
उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव जब धार जिले के काछीबड़ौदा गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे तो स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने उनका विरोध किया. पहले तो सभी ने मंत्री का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और फिर वापस जाओ के नारे लगाए.
उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह जब अपने काफिले के साथ काछीबड़ौदा गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे थे. तभी स्थानीय कांग्रेसी नेता अभिषेक राठौर अपने घर से बाहर निकले और हाथ जोड़कर मंत्री का अभिनंदन किया. मंत्री ने भी उन्हें नमस्कार किया. लेकिन अचानक अभिषेक राठौड़ के समर्थक उनके विरोध में वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाने लगे.
दरअसल, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के इस्तीफे से खाली हुई बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ अभिषेक राठौर अपनी दावेदारी जता रहे हैं. इसलिए वे लगातार मंत्री का विरोध करने में सबसे मुखर है. उन्होंने कहा कि राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बदनावर की जनता के विश्वास को बेचा है. लोकतंत्र कि हत्या की है. इसलिए हम सब लोग उनका पुरजोर विरोध कर रहे हैं.