धार।मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. तारीख का एलान भी हो चुका है. कांग्रेस ने धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट से युवा नेता के रूप में अभिषेक सिंह राठौर को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि, कांग्रेस बदनावर सीट के साथ- साथ मध्यप्रदेश की सभी सीटों को जीतकर एक बार फिर कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.
15 साल बनाम 15 महीने का है चुनाव- अभिषेक सिंह राठौर मजबूती के साथ लड़ेंगे चुनाव
ईटीवी भारत से खास चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी राठौर ने कहा कि, बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर मुझे टिकट दिया है. कांग्रेस बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मजबूती के साथ लड़ेगी, जिसके लिए पार्टी ने बूथ स्तर तक की तैयारियां पहले से कर रखी हैं. कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत पर बदनावर विधानसभा सीट पर बड़े बहुमत से जीत हासिल करेगी.
15 साल बनाम 15 महीने
कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राठौर से जब सवाल किया गया कि, आप किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे, तो इस सवाल के जवाब में अभिषेक ने कहा कि, 'ये चुनाव 15 महीने बनाम 15 वर्षों की शिवराज सरकार के कार्यकाल को लेकर लड़ा जाएगा. किस तरीके से शिवराज ने 15 सालों तक मध्यप्रदेश की जनता को लूटा और कैसे 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी. इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेंगे. किसान कर्ज माफी, गौशाला निर्माण, वृद्धा पेंशन योजना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बदनावर में होने वाला उपचुनाव लड़ा जाएगा'.
'मंत्री दत्तीगांव नहीं हैं चुनौती'
ईटीवी भारत से एक खास चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राठौर ने कहा कि, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बदनावर के भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है. बदनावर से वो तब तक जीते, जब तक उनके पीछे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत थी, उनके पीछे से कांग्रेस कार्यकर्ता अब हट गए हैं और बदनावर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनको स्वीकार नहीं कर रहे हैं. दत्तीगांव ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है, उससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उनके प्रति गुस्सा है. इसलिए बदनावर उपचुनाव में वो दो गुने उत्साह के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को करारा जवाब देंगे'.
'कोई नाराजगी नहीं'
जब ये सवाल अभिषेक सिंह राठौर से किया गया कि, बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आपका नाम घोषित होने के बाद पार्टी में विरोध के स्वर उठे, आपका विरोध हुआ. इसे लेकर उन्होंने कहा कि, बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 16-17 कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी पेश की थी, प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने विभिन्न स्तर पर अलग-अलग सर्वे करवाया और उन्हीं सर्वे के आधार पर कमलनाथ जी ने और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे बदनावर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया. निश्चित इतने लोग जब टिकट की दावेदारी कर रहे थे और मेरा नाम घोषित हुआ, तो जिन लोगों ने दावेदारी पेश की थी उनको टिकट नहीं मिला, थोड़ी बहोत नाराजगी स्वाभाविक रूप से सभी में होती है. जिसको कांग्रेस पार्टी के नेता आपस में बैठकर दूर कर लेंगे. उन्होंने कहा कि, ये कांग्रेस के परिवार का मामला है. बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पूरी कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और बड़े बहुमत से जीत हासिल करेगी.
'50 हजार मतों से होगी जीत'
बदनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राठौर ने कहा कि, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत 47 हजार मतों से कांग्रेस पार्टी जीती थी, लेकिन अब बदनावर उपचुनाव में पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बदनावर की जनता को धोखा दिया और बीजेपी में शामिल हो गए है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता में आक्रोश है, जिसके चलते बदनावर की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है, कांग्रेस बदनावर विधानसभा का उपचुनाव 50 हजार मतों से जीतेगी.