मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में 71 नए कोरोना संक्रमित लोगों की हुई पुष्टी, जिले में 658 एक्टिव केस - corona virus patient death

धार जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे में जिले में 71 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Dhar
धार में कोरोना संक्रमण

By

Published : Sep 26, 2020, 10:28 AM IST

धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, अब 71 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी हुई है. वहीं 90 मरीज आज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 658 हो चुकी है, 25 सितंबर तक धार में 33 हजार 771 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 30 हजार 995 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है,

धार जिले में 2 हजार 140 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1 हजार 454 मरीज कोरोना वायरस के पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, अभी तक जिले में 28 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण कि वजह से मौत हो चुकी है. इसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों कि संख्या 658 है, जिसमें से 29 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 211 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. वहीं 418 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण चिंता का विषय बनता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details