मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के बाद राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर कंप्यूटर बाबा ने भी जताई आपत्ति

मांडव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से चर्चा करते वक्त जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के राम मंदिर ट्रस्ट पर दिए गए बयान का समर्थन किया हैं.

Computer Baba also raised objections on Ram mandirTrust in dhar
कंप्यूटर बाबा ने भी जताई राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर आपत्ति

By

Published : Feb 24, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 5:29 PM IST

धार। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल किए गए लोगों पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आपत्ति जताई है, कंप्यूटर बाबा ने उनकी आपत्ति का समर्थन करते हुए कहा है कि, समिति में आरएसएस के अलावा ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिनका राम जन्मभूमि को लेकर कोई लेना देना नहीं है.

कंप्यूटर बाबा ने भी जताई राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर आपत्ति

दरअसल जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार और RSS पर निशाना साधा. शंकराचार्य का आरोप है कि, केंद्र सरकार और RSS ने राम जन्म भूमि की मर्यादा को खंडित किया है.

उन्होंने कहा कि, राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह मिल गई है, जिन्होंने हिंदुत्व की छवि को नुकसान पहुंचाया है. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के इस बात का समर्थन कंप्यूटर बाबा ने भी किया है. साथ ही कहा है कि, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर जो बात कही गई है, उसका मैं समर्थन करता हूं.

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 70 से 75 प्रतिशत संत समाज के लोगों को जगह मिलनी चाहिए थी, परंतु अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में आरएसएस के लोगों को ले लिया गया है, जिनका राम जन्म भूमि आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details