धार। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल किए गए लोगों पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आपत्ति जताई है, कंप्यूटर बाबा ने उनकी आपत्ति का समर्थन करते हुए कहा है कि, समिति में आरएसएस के अलावा ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिनका राम जन्मभूमि को लेकर कोई लेना देना नहीं है.
कंप्यूटर बाबा ने भी जताई राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर आपत्ति दरअसल जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार और RSS पर निशाना साधा. शंकराचार्य का आरोप है कि, केंद्र सरकार और RSS ने राम जन्म भूमि की मर्यादा को खंडित किया है.
उन्होंने कहा कि, राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह मिल गई है, जिन्होंने हिंदुत्व की छवि को नुकसान पहुंचाया है. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के इस बात का समर्थन कंप्यूटर बाबा ने भी किया है. साथ ही कहा है कि, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर जो बात कही गई है, उसका मैं समर्थन करता हूं.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 70 से 75 प्रतिशत संत समाज के लोगों को जगह मिलनी चाहिए थी, परंतु अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में आरएसएस के लोगों को ले लिया गया है, जिनका राम जन्म भूमि आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.