मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेहद शर्मनाक : जनसुनवाई में फरियादी ने खाया जहर, कलेक्टर पंकज जैन बोले- ये Non Issue है, इसे Issue मत बनाओ - कलेक्टर की जनसुनवाई में खाया जहर

धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन(Dhar Collector Pankaj Jain) की जनसुनवाई में एक युवक ने जहर खा(Man consumed poison in hearing) लिया. युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. युवक फरियाद लेकर आया था कि उसके घर के सामने सरकारी जमीन पर सरपंच में कब्जा कर लिया है. इससे उनके आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. कई बार शिकायत के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई.

complainant ate poison
जनसुनवाई में फरियादी ने खाया जहर

By

Published : Oct 12, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 4:57 PM IST

धार। कलेक्टर डॉ पंकज जैन की जनसुनवाई (Dhar Collector Pankaj Jain) में एक फरियादी ने जहर खा लिया,(Man consumed poison in hearing) इससे वहां हड़कंप मच गया. फरियादी छोटे लाल शर्मा धार जिले के तिवडी गांव के रहने वाले हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

फरियादी की सुनो, क्यों खाया छोटे लाल ने जहर, किसने किया मजबूर

क्यों खाया छोटे लाल ने जहर

छोटे लाल शर्मा ने कलेक्टर डॉ पंकज जैन को आवेदन सौंपा और बताया कि उसके घर के पास सरकारी आम रास्ता बना हुआ है. मकान के पास से बाप-दादा बरसों से निकलते आ रहे हैं. मकान के पास की सड़क पर गांव के सरपंच सचिव के साथ मिलकर सरपंच ने सरकारी जमीन का पट्टा अपने नाम पर बनवा लिया. हमारे घर के सामने जबरदस्ती रेती गिट्टी डलवा दी. इससे हमारा रास्ता बंद हो गया. इसकी शिकायत कई बार की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकाल पाए. लिहाजा आज धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन के सामने(Man consumed poison in hearing)फरियादी ने जहर खा लिया.

छोटे लाल का इलाज जारी

धार जिला भोज अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि मरीज की स्थिति स्थिर है. उसका इलाज जारी है. पीड़ित ने कौन सा जहर खाया है इसकी जांच करवाई जा रही है. तीन दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी.

दमोह शिकस्त के बाद भय में भाजपा! डैमेज कंट्रोल के लिए चार सीटों पर उतारे 17 मंत्री

बेहद शर्मनाक : जनसुनवाई में फरियादी ने खाया जहर, कलेक्टर पंकज जैन बोले- ये Non Issue है

कलेक्टर ने कहा, इसे Issue मत बनाओ

धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन (Dhar Collector Pankaj Jain) से इस बारे में बात करनी चाही, तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से पल्ला झाड़ लिया. कलेक्टर ये कहते हुए निकल गए कि आप लोग Non-Issue को Issue मत बनाओ. हैरानी की बात है कि एक आदमी के उन्ही ही जनसुनवाई में जहर खा लेने को कलेक्टर साहब Non-Issue कैसे कह सकते हैं.

Last Updated : Oct 12, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details