मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन - Junior Engineer Awadhesh Ahirwar

धार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 8 लाख 10 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है, जिसके बाद विद्युत विभाग ने बिजली कनेक्शन काट दिया है.

community health center electricity bill disconnected
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बिजली कनेक्शन काटा

By

Published : Nov 30, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 1:49 PM IST

धार। जिले के धरमपुरी में विद्युत विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बिजली कनेक्शन काट दिया है, जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊपर 8 लाख 10 हजार रुपये बकाया था, जिसके बाद कनेक्शन काट दिया गया.

कई बार विद्युत विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नोटिस भेजा था, लेकिन इन सब के बावजूद भी बिजली बिल जमा नहीं कराया गया. समय सीमा अधिक होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया. हालांकि इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र का काम ठप पड़ा हुआ है. लाइट नहीं होने की वजह से अस्पताल में पंखे और लाइट बंद हो गई है, जिसके चलते डॉक्टर और मरीज दोनों परेशान हो रहे हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बिजली कनेक्शन काटा

विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री अवधेश अहिरवार का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 8 लाख 10 हजार का विद्युत बिल बकाया है. विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन विभाग ने राशि जमा नहीं कराई. अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बकाया बिजली बिल जमा करा दिया जाता है, तो जल्दी कनेक्शन जोड़ कर विद्युत सेवाएं शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : Nov 30, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details